शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का प्रधानपाठक मो. रउफ छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उन्हें अनुचित तरीके से छूता था। यह कृत्य (Bad touch to girl students) वह लंबे समय से कर रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने एक शिक्षिका को यह बात बताई और फिर उनसे मिले टोल फ्री नंबर 109 में 24 मार्च को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्कूल के हेड मास्टर उन्हें गलत तरीके से छूते हैं।
यह शिकायत मिलने पर कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच टीम गठित की। टीम में शामिल एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा व जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने स्कूल जाकर छात्राओं से बात की।
इसमें 9 छात्राओं ने बताया कि प्रधानपाठक उन्हें कई दिनों से बैड टच (Bad touch to girl students) करते आ रहे हैं। इसके बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय को प्रेषित कर दी।
यह भी पढ़ें: Rape and murder: युवती से पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर पत्थर से सिर कुचलकर कर दी थी हत्या, शादीशुदा प्रेमी गिरफ्तार