scriptSukma News: नक्सलियों को बड़ा झटका! सुकमा के जंगल से नक्सल सामग्री और प्रिंटर-इन्वर्टर मशीन बरामद | Sukma News: Naxal material and printer-inverter machine recovered from Sukma forest | Patrika News
सुकमा

Sukma News: नक्सलियों को बड़ा झटका! सुकमा के जंगल से नक्सल सामग्री और प्रिंटर-इन्वर्टर मशीन बरामद

Sukma News: बस्तर संभाग के सुकमा जिले से नक्सालियों से जुड़ी बड़ी विस्फोटक खबर सामने आई है। जहां सुरक्षाबलों को नक्सली के ठिकानों से छिपाए गए प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य सामाग्री को बरामद किया गया।

सुकमाMar 09, 2025 / 05:36 pm

Laxmi Vishwakarma

Sukma News: नक्सलियों को बड़ा झटका! सुकमा के जंगल से नक्सल सामग्री और प्रिंटर-इन्वर्टर मशीन बरामद
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के प्रिंटिंगप्रेस के ठिकाने पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है।

Sukma News: नक्सलियों के ठिकानों से कई सामान बरामद

बता दें कि नवीन कैंप गोमगुड़ा जलेरगुड़ा के जंगल से नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य सामाग्री को बरामद किया है। जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से बनाए गए स्पाईक को बरामद किया गया है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला बल कोबरा 203 वाहिनी और सीआरपीएफ 241 वाहिनी की संयुक्त टीम निकली थी।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने किया शिक्षादूत का किडनैप, इधर जवानों ने बरामद किया IED बम

सर्चिंग अभियान जारी

Sukma News: ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ठिकाने के आसपास कई जगह स्पाइक ट्रैप बिछाए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी और ठिकाने का पता लगाया जा सके।

Hindi News / Sukma / Sukma News: नक्सलियों को बड़ा झटका! सुकमा के जंगल से नक्सल सामग्री और प्रिंटर-इन्वर्टर मशीन बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो