scriptNaxalites Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक समेत 4 नक्सली गिरफ्तार | Naxalites Arrest: 4 Naxalites arrested along with explosives in Sukma | Patrika News
सुकमा

Naxalites Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

Naxalites Arrest: पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सुकमाApr 22, 2025 / 12:30 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalites Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक समेत 4 नक्सली गिरफ्तार
Naxalites Arrest: सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने रविवार को चार सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी लगाने की योजना बनाकर इलाके की रेकी कर रहे थे।

Naxalites Arrest: जंगलों में चलाया गया सर्चिंग अभियान

ज्ञात हो कि डीआरजी और थाना केरलापाल पुलिस बल की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिरसेट्टी, गोगुण्डा और पोंगाभेज्जी के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिरसेट्टी और गोगुण्डा के बीच कुछ संदिग्ध व्यक्ति थैला लिए हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जवानों ने चारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी जोगा, मिलिशिया सदस्य, मुचाकी कोसा, चाकी देवा, माड़वी हिड़मा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Naxalite Arrest: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, बीयर बोतल से बनी IED और कुल्हाड़ी के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

यह सामग्री बरामद

पकड़े गए नक्सलियों के पास से 4 किग्रा वजनी टिफिन, 2 डेटोनेटर, 4 बैटरी, 4 जिलेटिन रॉड, 13 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 1 मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया।

कर रहे थे रेकी

Naxalites Arrest: चारों नक्सलियों से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने के लिए रेकी कर रहे थे। उनके पास से बरामद विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Sukma / Naxalites Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो