Naxalites Arrest: जंगलों में चलाया गया सर्चिंग अभियान
ज्ञात हो कि डीआरजी और थाना केरलापाल पुलिस बल की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिरसेट्टी, गोगुण्डा और पोंगाभेज्जी के जंगलों में
सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिरसेट्टी और गोगुण्डा के बीच कुछ संदिग्ध व्यक्ति थैला लिए हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जवानों ने चारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी जोगा, मिलिशिया सदस्य, मुचाकी कोसा, चाकी देवा, माड़वी हिड़मा शामिल हैं।
यह सामग्री बरामद
पकड़े गए नक्सलियों के पास से 4 किग्रा वजनी टिफिन, 2 डेटोनेटर, 4 बैटरी, 4 जिलेटिन रॉड, 13 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 1 मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया।
कर रहे थे रेकी
Naxalites Arrest: चारों नक्सलियों से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने के लिए रेकी कर रहे थे। उनके पास से बरामद
विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।