scriptACB-EOW Raid: एसीबी और ईओडब्ल्यू की रेड दूसरे दिन भी जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर दी दबिश | ACB-EOW Raid: EOW and ACB raided the house of a forest department employee | Patrika News
सुकमा

ACB-EOW Raid: एसीबी और ईओडब्ल्यू की रेड दूसरे दिन भी जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर दी दबिश

ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा में ACB और EOW की लगातार कार्रवाई जारी है। सुकमा में 2, कोन्टा में 2, दोरनापाल में 2 व गादीरास में 1 स्थान पर ACB व EOW ने छापा मारा है।

सुकमाApr 11, 2025 / 11:27 am

Laxmi Vishwakarma

ACB-EOW Raid: ईओडब्ल्यू और एसीबी की कार्रवाई जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर दी दबिश
ACB-EOW Raid: सुकमा में दूसरे दिन भी ACB और EOW की छापामार कार्रवाई जारी है। सुकमा-कोंटा के बाद ACB और EOW ने दोरनापाल में वन विभाग के कर्मचारी के घर कार्रवाई चल रही है। सुबह से ही अफसर वन विभाग के कर्मचारी के घर पर मौजूद हैं।
बता दें कि एक दिन पहले तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार को लेकर यहां पूर्व विधायक के ठिकानों सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर छापेमार की कार्रवाई हुई थी। जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी थी। इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था।

ACB-EOW Raid: तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में कार्रवाई जारी

वहीं ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में गुरुवार को हुई छापेमार कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया था। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुकमा जिले में 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही कई बड़े खुलासा करते हुए बताया कि, डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी के निवास से नगद 26 लाख रुपए मिले थे।
यह भी पढ़ें

ACB-EOW Raid in Bastar: बस्तर में ACB-EOW की टीम का छापा, DFO समेत इन कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

कई दस्तावेज हुए बरामद

विवेचना के आधार पर गुरुवार को संदेहियों के निवास स्थान और संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू/एसीबी की टीमों ने जिला सुकमा में 12 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में मनीष कुंजाम, कार्यालय डीएफओ सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक एवं प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण शामिल हैं। कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

डीएफओ के घर से लाखों रुपए हुए बरामद

ACB-EOW Raid: डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रू. नगद सर्च के दौरान जप्त किया गया है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। कुछ दिनों पहले इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार पटेल, तत्का. वनमंडलाधिकारी, सुकमा के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज कर उनसे सबंधित स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गई थी जिसमें अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Hindi News / Sukma / ACB-EOW Raid: एसीबी और ईओडब्ल्यू की रेड दूसरे दिन भी जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर दी दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो