पीएम सूर्यघर योजना: सौर ऊर्जा के लिए आवेदन शुल्क और अमानत राशि खत्म
-श्रीगंगानगर जिले में सौर पैनल कनेक्शनों की संख्या बढकऱ 1614 हुई


- श्रीगंगानगर.सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। इस योजना के तहत अब सोलर पैनल लगाने के लिए न तो आवेदन शुल्क देना होगा और न ही किसी प्रकार की अमानत राशि या मीटर चार्ज की जरूरत होगी। यह आदेश राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरइआरसी) की ओर से जारी किया गया है, जो प्रदेशभर के करीब पांच लाख उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। प्रदेश में 5 लाख सोलर कनेक्शन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 25,825 कनेक्शन हो चुके हैं। श्रीगंगानगर जिला सोलर पैनल लगाने के मामले में प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। श्रीगंगानगर जिले में अब तक 1614 घरों की छतों पर सोलर पैनल लग चुके हैं।
प्रक्रिया को सरल किया
- आरइआरसी के अनुसार,पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत,प्रदेश में 5 लाख घरों की छतों पर सौर विद्युत संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। पहले उपभोक्ताओं पर तीन प्रकार की राशि का भार डाला गया था, जिसमें कनेक्शन होने के बाद बिजली बिल में यह राशि जुडकऱ आती थी। अब इस भार से उपभोक्ता मुक्त हो गए हैं।
78 हजार तक की सब्सिडी
- इस योजना के तहत तीन किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, योजना की लागत को 3 से 4 साल में रिकवर करने के बाद उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली प्राप्त होगी। यह रूफटॉप सोलर योजना ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगी और बाकी बचे उत्पादन का लाभ घरेलू कनेक्शन धारकों को मिलेगा
यह है प्रदेश के टॉप टेन जिले
- रेंक जिला लक्ष्य अब तक कनेक्शन
- 1 जयपुर 35550 5782
- 2 जोधपुर 11810 1955
- 3 उदयपुर 25026 1757
- 4 सीकर 18853 1689
- 5 श्रीगंगानगर 11762 1614
- 6 हनुमानगढ़ 16247 1270
- 7 चित्तौडगढ़ 9140 907
- 8 भीलवाड़ा 16479 892
- 9 झुंझुनूं 15274 838
- 10 जयपुर साउथ 13257 704
बिजली की लागत में कमी आएगी
- श्रीगंगानगर जिले में सौर ऊर्जा को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। सौर ऊर्जा कनेक्शन आम जनता के लिए बिजली की लागत में कमी लाएगा। उपखंड स्तर पर सोलर वेंडर के साथ शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आवेदकों से सीधे संवाद किया जा सके। अग्रणी बैंकों सोलर प्लांट लगाने के लिए ऋण भी प्रदान कर रहे हैं।
- -वीआई परिहार,अधीक्षण अभियंता,जोधपुर विद्युत वितरण निगम,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / पीएम सूर्यघर योजना: सौर ऊर्जा के लिए आवेदन शुल्क और अमानत राशि खत्म