scriptदोस्तों ने कॉलेज से मारा बंक और निकल गए मनाली, फिर जो हुआ मच गया हड़कंप, रोते रहे परिजन | Friends Bunk Government Medical College And Reach Manali Nitish Kumar Kotputli Died From Fell Into Ditch | Patrika News
श्री गंगानगर

दोस्तों ने कॉलेज से मारा बंक और निकल गए मनाली, फिर जो हुआ मच गया हड़कंप, रोते रहे परिजन

Rajasthan News: बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इससे बाइक चला रहे कोटपुतली निवासी नीतिश कुमार मेहता की मौत हो गई। वह एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र था।

श्री गंगानगरMar 24, 2025 / 08:49 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

1 Died In Manali Bike Trip: श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के आठ स्टूडेंट्स बंक मारकर पर्यटन नगरी मनाली पहुंच गए और वहां किराए की बाइक लेकर घूमने लगे। इस दौरान दो स्टूडेंट्स एक बाइक पर सवार होकर तेज गति से मनाली के आसपास घूम रहे थे कि यह बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इससे बाइक चला रहे कोटपुतली निवासी नीतिश कुमार मेहता की मौत हो गई। वह एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र था। इस घटना में जयपुर निवासी छात्र रामसिंह गंभीर घायल हुआ है।

संबंधित खबरें

हादसे की जानकारी कॉलेज प्रबंधन मिली तो हड़कंप मच गया। इधर, कॉलेज से बिना बताए मनाली पहुंचे स्टूडेंट्स अपने-अपने परिजनों के पास पहुंच गए। इस हादसे को लेकर कॉलेज प्रशासन ने बिना सूचना दिए गायब हुए आठ स्टूडेंट्स को गैर हाजिरी लगाई है।

स्टूडेंट्स में मनाली का ज्यादा क्रेज

इलाके के कई युवाओं में मनाली में घूमने का ज्यादा क्रेज है। ऐसे में युवा ग्रुप के साथ बस या ट्रेन या कार के माध्यम से वहां पहुंचते हैं। बाइक पर घूमने के लिए दो-दो स्टूडेंट्स का जोडा बनाकर मनाली के आसपास करीब साठ किमी एरिया का सफर करते हैं। इस दौरान कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।

हमारे पास एक्शन लेने का अधिकार नहीं

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. बृजेश महावर ने बताया कि 20 मार्च को सुबह कक्षा अटैंड करने के बाद आठ स्टूडेंट्स बिना बताए अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में मनाली घूमने चले गए। वहां किराए की बाइक लेकर घूमने के दौरान हादसा होने की जानकारी सामने आई है। बिना बताए कॉलेज कैंपस से बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स की गैर हाजिरी लगाई गई है। इससे ज्यादा कार्रवाई का उनके पास अधिकार नहीं है। घटनाक्रम के संबंध में कॉलेज निदेशालय को अवगत कराया गया है। निदेशालय स्तर से ही दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / दोस्तों ने कॉलेज से मारा बंक और निकल गए मनाली, फिर जो हुआ मच गया हड़कंप, रोते रहे परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो