भीषण गर्मी में बच्चों को मिली बड़ी राहत, अब बदल गया स्कूलों का समय, कलक्टर के आदेश जारी
पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर गर्मी और लू में छोटे बच्चों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने संज्ञान लेते हुए डीइओ (माध्यमिक) अरविंदर सिंह से रिपोर्ट तलब की।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूलों का समय प्रात 7.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा। ये स्कूल 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किए जा रहे थे।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अवकाश होने के बावजूद शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि यह समय परिवर्तन विशेष रूप से कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का समय यथावत रहेगा। इन दिनों तापमान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।
पत्रिका की खबर पर लगी ‘मुहर’
राजस्थान पत्रिका ने 19 अप्रेल के सस्करण में ‘वहां पर लू चली तो स्कूलों का समय बदल दिया, यहां क्या बर्फ गिर रही है?’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर गर्मी और लू में छोटे बच्चों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने संज्ञान लेते हुए डीइओ (माध्यमिक) अरविंदर सिंह से रिपोर्ट तलब की।
यह वीडियो भी देखें डीइओ ने गर्म हवाओं से स्कूली बच्चों के प्रभावित होने की बात कहीं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सिंगला ने बच्चों को हीट वेव से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी। इसे देखते हुए जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विद्यालयों के समय परिवर्तन का आदेश दिया। इससे अभिभावकों और छोटे विद्यार्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।