‘घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक’
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम की पहली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खासकर घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक है। जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उसमें सभी ने योगदान दिया। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। यहां एक नए खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होता है।
पंड्या बोले- अभ्यास मैच में देखी थी प्रतिभा
पंड़्या ने अश्विनी कुमार को लेकर कहा कि इस विकेट ने बस हमें थोड़ा मौका दिया और हमने सोचा कि अश्विनी कुमार इस विकेट पर आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। हार्दिक ने बताया कि हमने एक अभ्यास मैच खेला था और उस दौरान ऐसा लगा कि उसके पास वह ज़िप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन भी अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का गेंदबाज है। ‘एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार’
जिस तरह से अश्विनी ने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लपका। एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था। जैसा कि मैंने पहले बताया कि यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और हमारे लिए जीत की शुरुआत करें।