क्या है विवाद की वजह
स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी। स्वीटी बूरा ने अपने एशियाड कांस्य विजेता कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उन पर और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया था। वह अपने पति से एक भी रुपया नहीं लेना चाहती है। वह सिर्फ तलाक चाहती है। उन्होंन कोर्ट में इसकी अर्जी लगा दी है।कौन हैं स्वीटी बूरा?
बॉक्सर स्वीटी बूरा हरियाणा के हिसार जिले की घिराय गांव की रहने वाली हैं। वह राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं हालाकि उन्होंने अपने पिता की सलाह पर बॉक्सिंग में करियर बनाया। स्वीटी बूरा ने 2009 में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर करियर की शुरुआत की थी।Heatwave Alert: देशवासियों पर पड़ने वाली है दोहरी मार, बढ़ेगी बिजली की खपत, उधर गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार
इसके बाद उन्होंने 11वीं सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2014 आइबा बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल, 2015 में चीन में हुई एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल, 2018 इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 2021 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, 2022 एशियन चैंपियनशिप, 2022 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीते थे।