scriptभारत को वर्ल्डकप जिताने वाले खिलाड़ी की वाइफ ने कर दी सारी हदें पार, गिरेबान पकड़ दबाने लगी गला, लोगों ने बचाया | Indian players wife demanded for divorce and attack him in polish station watch video | Patrika News
खेल

भारत को वर्ल्डकप जिताने वाले खिलाड़ी की वाइफ ने कर दी सारी हदें पार, गिरेबान पकड़ दबाने लगी गला, लोगों ने बचाया

पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा महिला थाने में अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से मारपीट की, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भारतMar 25, 2025 / 04:40 pm

Shaitan Prajapat

Saweety Boora

पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा

Sweety Boora Divorce: हरियाणा के हिसार में पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा महिला थाने में अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से मारपीट की, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना 15 मार्च की बताई जा रही है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाने में स्वीटी बूरा अपने पति दीपक का गला दबा रही है। परिवार के सदस्यों को बीच-बचाव कर उन्हें अलग करना पड़ा था, लेकिन थाने के अंदर दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस जारी रही। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था। वहीं, 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारपीट से इनकार किया और पुलिस पर दीपक से मिली भगत का आरोप लगाया।

क्या है विवाद की वजह

स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी। स्वीटी बूरा ने अपने एशियाड कांस्य विजेता कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उन पर और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया था। वह अपने पति से एक भी रुपया नहीं लेना चाहती है। वह सिर्फ तलाक चाहती है। उन्होंन कोर्ट में इसकी अर्जी लगा दी है।
वहीं दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत रोहतक में की थी। दीपक की शिकायत पर रोहतक जबकि स्वीटी की शिकायत पर हिसार में मामला दर्ज किया जा चुका है। स्वीटी और दीपक दोनों भाजपा से जुड़े हुए हैं।

कौन हैं स्वीटी बूरा?

बॉक्सर स्वीटी बूरा हरियाणा के हिसार जिले की घिराय गांव की रहने वाली हैं। वह राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं हालाकि उन्होंने अपने पिता की सलाह पर बॉक्सिंग में करियर बनाया। स्वीटी बूरा ने 2009 में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें

Heatwave Alert: देशवासियों पर पड़ने वाली है दोहरी मार, बढ़ेगी बिजली की खपत, उधर गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार


इसके बाद उन्होंने 11वीं सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2014 आइबा बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल, 2015 में चीन में हुई एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल, 2018 इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 2021 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, 2022 एशियन चैंपियनशिप, 2022 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीते थे।

Hindi News / Sports / भारत को वर्ल्डकप जिताने वाले खिलाड़ी की वाइफ ने कर दी सारी हदें पार, गिरेबान पकड़ दबाने लगी गला, लोगों ने बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो