scriptगर्मी की दस्तक के साथ ही सज रहे हैं देसी फ्रिज…देखिए तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

गर्मी की दस्तक के साथ ही सज रहे हैं देसी फ्रिज…देखिए तस्वीरें

गर्मी की आहट सुनाई देने के साथ ही शहर—गांवों में मटकों की दुकानें सजने लगी हैं। आने वाले समय में इनकी बिक्री में इजाफा होगा। यही राहगीरों व लोगों की प्यास बुझाएगी।

जयपुरMar 04, 2025 / 08:02 pm

विकास माथुर

1/3
सज गए देसी फ्रिज
शहडोल में गर्मी शुरू होते ही शहर में जगह जगह सजने लगीं देशी फ्रिज की दुकानें।
2/3
तैयार है गरीब का फ्रीज
बीकानेर में गर्मी के आगमन के साथ ही अब ठंडे पानी से हल्ख गीले करने का जतन शुरू हो गये है। जिसके चलते शहर के अनेक स्थानों पर मटकियों का बाजार भी लगने लगा है। फोटो - नौशाद अली।
3/3
बीकानेर में गंगानगर रोड पर बाड़मेर,गुजरात,महाराष्ट्र से आई टूंटी वाली मटकियां को खरीदते लोग।

Hindi News / Photo Gallery / Special / गर्मी की दस्तक के साथ ही सज रहे हैं देसी फ्रिज…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.