scriptjammu kashmir : भारी बारिश के बाद भी नहीं बढ़ा झेलम नदी का जलस्तर | Patrika News
खास खबर

jammu kashmir : भारी बारिश के बाद भी नहीं बढ़ा झेलम नदी का जलस्तर

jammu kashmir : कश्मीर घाटी में दो दिन तक मध्यम से भारी बारिश हुई। बारिश से घाटी का मौसम में बदलाव जरूर देखने को मिला लेकिन बारिश के बाद भी झेलम नदी का स्तर नहीं बढ़ गया। दो दिन तक हुई अच्छी बारिश से उम्मीद जताई जा रही थी कि झेलम नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। परंतु ऐसा नहीं हुई। जलस्तर नहीं बढ़ने के कारण हाउसबोट झेलम नदी की सतह से नीचे नजर आ रही है।

जम्मूFeb 21, 2025 / 06:24 pm

Deendayal Koli

jammu kashmir
1/4
jammu kashmir : झेलम नदी में हाउसबोट संचालित की जाती है। यहां आने वाले पर्यटक इसका आनंद उठाते हैं।
jammu kashmir
2/4
झरोखे से नदी में नजर आ रही हाउसबोट व यहां की खुशनुमा वादियां।
jammu kashmir
3/4
झेलम नदी के किनारे खाड़ी गई हाउसबोट। नदी का जलस्तर भी कम नजर आ रहा है।
jammu kashmir
4/4
झेलम नदी के किनारे खाड़ी अलग अलग तरह की हाउसबोट।

Hindi News / Photo Gallery / Special / jammu kashmir : भारी बारिश के बाद भी नहीं बढ़ा झेलम नदी का जलस्तर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.