scriptकार के रिम सहित चारों टायर चोरी, कार को लकड़ी के गुटकों पर खड़ा कर गए चोर | All four tires along with the rim of the car were stolen, the thieves parked the car on wooden blocks. | Patrika News
जयपुर

कार के रिम सहित चारों टायर चोरी, कार को लकड़ी के गुटकों पर खड़ा कर गए चोर

आसपास के लोगों ने भी यह नजारा देखा तो इलाके में हडक़ंप मच गया

जयपुरFeb 27, 2025 / 11:45 am

MOHIT SHARMA

लकड़ी के गुटकों पर खड़ी कार और जांच करती पुलिस।

कोटपूतली. कस्बे में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला देर रात शक्ति विहार कॉलोनी का है। अज्ञात चोरों ने एक कार के चारों टायर रिम सहित चुरा लिए और गाड़ी को लकड़ी के टुकड़ों पर खड़ा कर फरार हो गए।
घटना देर रात की है। बीडीएम हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. मुकेश रांगेरा ने रात 9 बजे अपनी कार घर के बाहर गली में खड़ी की थी। सुबह जब उन्होंने देखा तो गाड़ी के चारों टायर रिम सहित गायब थे और गाड़ी लकड़ी के गुटकों पर खड़ी थी। आसपास के लोगों ने भी यह नजारा देखा तो इलाके में हडक़ंप मच गया।
पुलिस को सूचना देने पर हैड कांस्टेबल नीरज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार संदिग्ध रूप से रात 12.23 बजे कॉलोनी में आई और खड़ी गाड़ी के आगे लगाई और कुछ समय बाद लगभग 1.02 बजे निकलती नजर आई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की जा रही है।
शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Jaipur / कार के रिम सहित चारों टायर चोरी, कार को लकड़ी के गुटकों पर खड़ा कर गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो