scriptMount Abu News : होटल में घुसे चार भालू, मचा हड़कंप, होटलकर्मी पर हमला, देखें वीडियो… | Mount Abu News: Four bears entered the hotel, created a stir, attacked the hotel worker, watch the video... | Patrika News
सिरोही

Mount Abu News : होटल में घुसे चार भालू, मचा हड़कंप, होटलकर्मी पर हमला, देखें वीडियो…

पर्यटन स्थल माउंट आबू के ढुंढाई क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर की घटना

सिरोहीApr 07, 2025 / 07:42 pm

Suresh Hemnani

Mount Abu News : होटल में घुसे चार भालू, मचा हड़कंप, होटलकर्मी पर हमला, देखें वीडियो...

माउंट आबू क्षेत्र की एक होटल परिसर मेें चार भालू।

माउंट आबू (सिरोही)। पर्यटन स्थल माउंट आबू में आए दिन वन्य क्षेत्र से निकलकर शहर में भालुओं व पैंथर्स के आने का सिलसिला जारी है। शहर के ढुंढाई क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर में चार भालू आ धमके तथा होटलकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात के अंधेरे में भालू एक होटल के कंपाउंड में घुसकर घूमने लगे। उस समय होटलकर्मी बूटासिंह संधू अपने कमरे से होटल की ओर जा रहा था। तभी उसे चार भालू दिखाई दिए। भालुओं की नजर भी संधू पर पड़ गई। भालू उसका पीछा करने लगे तथा हमला कर दिया। जिससे उसे पैरों व कोहनी पर चोटें आईं। संधू के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने भालुओं को भगाने के लिए शोर मचाया।
शोर मचाने पर भालू होटल परिसर के गेट से बाहर निकलकर गली के रास्ते होते हुए वन्य क्षेत्र की ओर चले गए। बाद में लोगों की मदद से घायल संधू को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्रसिंह देवड़ा व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। भालुओं के होटल परिसर में घुसने की सारी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Hindi News / Sirohi / Mount Abu News : होटल में घुसे चार भालू, मचा हड़कंप, होटलकर्मी पर हमला, देखें वीडियो…

ट्रेंडिंग वीडियो