जानकारी के अनुसार रविवार रात के अंधेरे में भालू एक होटल के कंपाउंड में घुसकर घूमने लगे। उस समय होटलकर्मी बूटासिंह संधू अपने कमरे से होटल की ओर जा रहा था। तभी उसे चार भालू दिखाई दिए। भालुओं की नजर भी संधू पर पड़ गई। भालू उसका पीछा करने लगे तथा हमला कर दिया। जिससे उसे पैरों व कोहनी पर चोटें आईं। संधू के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने भालुओं को भगाने के लिए शोर मचाया।
शोर मचाने पर भालू होटल परिसर के गेट से बाहर निकलकर गली के रास्ते होते हुए वन्य क्षेत्र की ओर चले गए। बाद में लोगों की मदद से घायल संधू को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्रसिंह देवड़ा व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। भालुओं के होटल परिसर में घुसने की सारी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।