scriptभ्रष्टाचार व समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के बाद दो कांग्रेस पार्षद बोले, हमारे वार्ड में अच्छे काम हुए, हमें कोई शिकायत नहीं | Patrika News
सिरोही

भ्रष्टाचार व समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के बाद दो कांग्रेस पार्षद बोले, हमारे वार्ड में अच्छे काम हुए, हमें कोई शिकायत नहीं

कांग्रेस पार्षदों ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी आबूरोड @ पत्रिका. नगरपालिका बोर्ड में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने शहर की समस्याओं व नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय में उपखंड अधिकारी शंकरलाल को ज्ञापन सौंपा। इधर, ज्ञापन देने के समय मौजूद कांग्रेस के ही […]

सिरोहीApr 10, 2025 / 03:38 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

आबूरोड. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस पार्षद।

आबूरोड. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस पार्षद।

कांग्रेस पार्षदों ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी

आबूरोड @ पत्रिका. नगरपालिका बोर्ड में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने शहर की समस्याओं व नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय में उपखंड अधिकारी शंकरलाल को ज्ञापन सौंपा। इधर, ज्ञापन देने के समय मौजूद कांग्रेस के ही दो पार्षदों ने बाद में विकास के कार्यों को लेकर अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की।
नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका कांतिलाल परिहार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पालिका की स्टोर शाखा ने लाखों रुपए की गैर जरूरत की प्रावधानों के विपरीत चीजें खरीदी है। जिनमें अधिकांश वस्तुएं पालिका में उपलब्ध नहीं है और उनका भुगतान कर दिया है। वृक्षारोपण के नाम पर 10-15 लाख रुपए के तैयार पेड़ खरीदे गए, जिनकी कीमत ज्यादा है। सीमित निविदा के नाम पर 2 से 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। नगरपालिका में नामांतरण, नक्शे की फाइलें लंबित पड़ी है। इसके लिए लोग चक्कर काट रहे हैं। शहर में गंदगी के ढेर लगे हैं। विद्युत व्यवस्था में कम कर्मचारी लगाकर गलत भुगतान उठाया जा रहा है। नियम विरुद्ध भू-उपयोग परिवर्तन निरस्त किए जाएं। उन्होंने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, पार्षद नरगिस कायमखानी, शमशाद अली अब्बासी, कैलाश माली, सुरेश बंजारा, जितेन्द्र बंजारा, किरण रैगर व सुनील राज धारू मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्षदों ने यह कहा

वार्ड-1 के कांग्रेस पार्षद सुरेश बंजारा ने कहा कि उनके वार्ड में अच्छे काम हुए हैं। सामुदायिक भवन की मरम्मत, सीसी सड़क, नाली आदि विकास के काम हुए हैं। वार्ड-2 के कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र बंजारा ने बताया कि उनके वार्ड में तीन पार्क बनाए हैं। ओपन जिम स्थापित किया है। श्मशानघाट के लिए 25 लाख व नालियों के लिए राशि स्वीकृत की है। काम अच्छे हुए हैं। विकास के कामों को लेकर हमें पालिकाध्यक्ष से कोई शिकायत नहीं है।

सफाई काम के प्रमाण-पत्र प्रकाशित करवा देंगे

सफाई को लेकर जिन कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत की है, उन्होंने ही उनके वार्ड में सफाई के कार्यों को प्रमाणित किया है। ये प्रमाण-पत्र प्रकाशित करवा देंगे, इससे सच सामने आ जाएगा। सीमित निविदाएं नियमों के तहत आमंत्रित की है। नक्शे-नामांतरण की एक फाइल लंबित नहीं है। सभी पौधे वन विभाग की नर्सरी से सरकारी दर पर खरीदे हैं। भू-उपयोग परिवर्तन का निर्णय कमेटी करती है, जिसमें तकनीकी व विधि विशेषज्ञ भी होते हैं। भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह निराधार है।
मगनदान चारण, पालिकाध्यक्ष, आबूरोड

Hindi News / Sirohi / भ्रष्टाचार व समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के बाद दो कांग्रेस पार्षद बोले, हमारे वार्ड में अच्छे काम हुए, हमें कोई शिकायत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो