scriptचलती राजस्थान रोडवेज बस में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्चे को दिया जन्म | A cry echoed in a moving Rajasthan Roadways bus, a woman gave birth to a child | Patrika News
सिरोही

चलती राजस्थान रोडवेज बस में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्चे को दिया जन्म

राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस में सवार गर्भवती महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया।

सिरोहीApr 25, 2025 / 05:14 pm

Santosh Trivedi

baby birth in bus
पिण्डवाडा। राजस्थान पथ परिवहन निगम की आबूरोड आगार की जोधपुर से आबूरोड जा रही बस में सवार गर्भवती महिला ने वीरवाड़ा के पास चलती बस में बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के क्यारी के पास मदरा खेतर निवासी रमेश कुमार पुत्र कालूराम शिवगंज में ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।
रमेश उसकी गर्भवती पत्नी नीरू (32) के साथ गुरुवार दोपहर में अपने ससुराल बनास के पास पेसुआ जाने के लिए शिवगंज से आबूरोड जाने वाली बस में सवार होकर निकला था। बस सिरोही से आगे वीरवाड़ा के पास पहुंची तब उसकी पत्नी के दर्द शुरू हुआ।
sirohi news
इस दौरान बस में बैठी महिलाओं ने गर्भवती महिला को संभाला तथा बस में सवार मयूर कुमार ने महिला की मदद के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। अचानक महिला के दर्द तेज हुआ तथा महिला ने बस में ही लड़के को जन्म दिया।
बस चालक ने तुरंत ही बस को रोक कर पीछे आ रही 108 एम्बुलेंस के कंपाउंडर विनोद कुमार ने मां व बच्चे को 108 एंबुलेंस में बिठाकर पिण्डवाडा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉ. बनवारी लाल ने मां बच्चे की जांच कर भर्ती किया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।

Hindi News / Sirohi / चलती राजस्थान रोडवेज बस में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्चे को दिया जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो