आबूरोड। राजस्थान के सिरोही जिले में बनास नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम हुआ। जब तीनों बच्चे मानपुर स्थित हवाई पट्टी के निकट क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। हादसे में जान गंवाने वाले दो सगे भाई और एक चचेरा भाई हैं। हादसे के बारे में देर रात पता चला। हादसे के पता चलते ही घर में कोहराम मच गया।
पुलिस के मुताबिक मानपुर में स्थित हवाई पट्टी के निकट बनास नदी में डूबने से बुधवार देर रात दो सगे भाई व चचेरे भाई की मौत हो गई। तीनों हवाई पट्टी के पास क्रिकेट खेलने गए थे। नदी किनारे तीन बच्चों के कपड़े मिलने के लिए बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी मौके पर पहुंचे। मौके पर पार्षद अमरसिंह, परिजन सहित आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
नहाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय गला पुत्र भील, 13 वर्षीय कालू पुत्र भाणाराम व 15 साल के चंदू पुत्र राजेन्द्र भील शाम 4 बजे क्रिकेट खेलने हवाई पट्टी के पास गए थे। इस दौरान वे पास में बनास नदी में नहाने चले गए। जिनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रातभर से ही अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज पोस्टमार्टम के बाद बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।