scriptनाइट गश्त: जिलेभर में देर रात सड़क पर उतरी पुलिस, 258 बदमाशों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप | Patrika News
सिंगरौली

नाइट गश्त: जिलेभर में देर रात सड़क पर उतरी पुलिस, 258 बदमाशों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को किया चेक सिंगरौली. देर रात पुलिस की 300 टीमें सड़क पर उतरी और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर 258 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की। लंबे समय से फरार आरोपियों को पुलिस ने न केवल चेक किया है, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर […]

सिंगरौलीMar 24, 2025 / 06:53 pm

Anil singh kushwah

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को किया चेक

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को किया चेक

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को किया चेक

सिंगरौली. देर रात पुलिस की 300 टीमें सड़क पर उतरी और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर 258 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की। लंबे समय से फरार आरोपियों को पुलिस ने न केवल चेक किया है, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने दी दबिश
कॉङ्क्षम्बग गश्त में 25 साल से फरार पुराने फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, मुखबिर तंत्र और गुप्त सूचना प्रणाली की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया है। जिले के सभी अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की टीमें गठित कर नाइट कॉङ्क्षम्बग गश्त का संचालन किया गया। इसके अलवा प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और हाईवे पर संदिग्धों की जांच की गई। बिना कारण देर रात घूम रहे संदिग्ध युवकों को पुलिस ने चेतावनी दी। वहीं बैंक और एटीएम पर बलों को चेक किया गया।
संवेदनशील इलाकों में किया चेक
कॉङ्क्षम्बग गश्त की योजना कई दिनों से तैयार की जा रही थी। जिले के थानों व चौकियों एवं पुलिस लाइन के बल के साथ तालमेल बनाकर तकनीकी शाखा की मदद से कट ऑफ पार्टियां लगाई गईं। रातभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने संवेदनशील इलाकों, प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे पर गश्त कर अपराधियों की धरपकड़ की।
ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्रहलाद ङ्क्षसह, श्यामसुंदर शाहू, बाबूलाल कहार, केदारनाथ विश्वकर्मा, राजू उर्फ वृंदावन बसोर, ललिता प्रसाद शाहू, ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह, विनोद कुमार त्रिपाठी, राजा बंसल, सुनली कुमार खैरवार, रामविशाले बैगा, ललन तिवारी पिता सुखदेव तिवारी, खजांची कोल, सत्यनारायण पाठक, प्रमोद कुमार साकेत, हीरा लाल ङ्क्षसह, रामनरेश पनिका, रामदरश वर्मा, राजेश बसोर, रविनाथ उर्फ रघुनाथ, रामप्रकाश बंसल, संतोष कुमार, सुरेश ङ्क्षसह, राजेन्द्र ङ्क्षसह, प्रदीप धर द्विवेदी, इन्द्रभान ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
नाइट गश्त के दौरान की गई कार्रवाई का विवरण
27 स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
95 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
68 निगरानी बदमाश एवं 68 गुंडा बदमाशों की जांच की गई
एक आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब जब्त की गई।
रात में बेवजह घूम रहे संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई।
बैंकों और एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने विशेष जांच अभियान चलाया गया।

Hindi News / Singrauli / नाइट गश्त: जिलेभर में देर रात सड़क पर उतरी पुलिस, 258 बदमाशों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो