scriptशादी से पहले सास की ऐसी इच्छा, ससुर ने की पूरी तो खुश हुई नई बहू, दूल्हे ने बिना दहेज की शादी | Viral Wedding Without Dowry By Groom And Saasu Expressed Wish For Bride Helicopter Entry Sasur Fullfiled | Patrika News
सीकर

शादी से पहले सास की ऐसी इच्छा, ससुर ने की पूरी तो खुश हुई नई बहू, दूल्हे ने बिना दहेज की शादी

Marriage Without Dowry: दहेज में लड़की के पिता की ओर से दी गई नगदी को दूल्हे के पिता जगदीश रुहिल ने लेने से मना कर दिया। एक रुपया व एक नारियल लेकर वैवाहिक रस्म अदा की गई।

सीकरFeb 27, 2025 / 11:51 am

Akshita Deora

Bride Helicopter Entry On Mother-In-Law Wish: हरियाणा के राजस्थान की सरहद के सिरसा जिले के गांव कागदाना में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने के लिए ग्रामीणों का मेला लगा रहा। यहां कागदाना गांव का दूल्हा हिमांशु रुहिल दुल्हन दीक्षा गोदारा को नवलगढ़ से हेलीकॉप्टर में विदा कर घर लाया।
दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाने से यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। दहेज में लड़की के पिता की ओर से दी गई नगदी को दूल्हे के पिता जगदीश रुहिल ने लेने से मना कर दिया। एक रुपया व एक नारियल लेकर वैवाहिक रस्म अदा की गई। डॉ. जगदीश ने कहा हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं।
शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए।

कागदाना गांव निवासी डॉ. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए। अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए डॉ. जगदीश ने शादी से पहले ही हेलीकॉप्टर को दुल्हन लेकर आने के लिए बुक करवा दिया था।

Hindi News / Sikar / शादी से पहले सास की ऐसी इच्छा, ससुर ने की पूरी तो खुश हुई नई बहू, दूल्हे ने बिना दहेज की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो