राजस्थान में बाबा खाटूश्याम मंदिर का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसे लेकर राजस्थान रोडवेज और रेलवे ने खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी दी है। 28 फरवरी से 11 मार्च तक खाटू से रींगस के बीच शटल बस सेवा चलाई जाएगी। वहीं रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
अच्छी बात है कि शटल बस सेवा में सफर करने पर श्रद्धालुओं को रियायती दर पर किराया देना होगा। मेले के दौरान राजस्थान रोडवेज की ओर से 50 बसें लगाई जाएंगी। यह बस सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद होगी, जो ट्रेन या अन्य साधनों से रींगस तक पहुंचते हैं और वहां से श्याम मंदिर तक जाना चाहते हैं।
अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती
मेले के दौरान यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में जरूरत के अनुसार बढ़ोतरी भी की जा सकती है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। सीकर डिपो ने शटल बस सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि निगम ने लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए यह फैसला किया है।
भक्तों को मिलेगी राहत
हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु लक्खी मेले में शामिल होते हैं, जिससे निजी वाहनों और टैक्सियों में भीड़ बढ़ जाती है। जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए रोडवेज ने शटल सेवा के मार्ग में तब्दीली की है, जिससे यात्रियों को बिना यातायात जाम के सुरक्षित, किफायती और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। रोडवेज ने हेल्प डेस्क के जरिए इस सेवा की जानकारी देने के लिए धर्मशाला व होटलों में जानकारी देने की योजना बनाई है।
सेवा की विशेषताएं
यह बसें रींगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का काम करेंगी। बसों का संचालन 24 घंटे होगा, जिससे किसी भी समय पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बसें भी लगाई जा सकती हैं। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्पडेस्क और कंट्रोल रूम भी स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
यह वीडियो भी देखें
रेलवे भी तैयार
वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के लिए मदार (अजमेर)– कुरूक्षेत्र- मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मदार (अजमेर) से 9 से 12 मार्च तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी। शाम 7.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। कुरूक्षेत्र से 9 से 12 मार्च तक रोज रात 9:25 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 8 बजे मदार पहुंचेगी। बीच में किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रोगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना व कैथल में रुकेगी।