scriptWeather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अचानक बदला राजस्थान का मौसम, कल इन जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना | Rajasthan Weather Alert: Imd rain warning for rajasthan 27 february to 1 march | Patrika News
सीकर

Weather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अचानक बदला राजस्थान का मौसम, कल इन जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जगह 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

सीकरFeb 27, 2025 / 02:06 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan rain Alert
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव आ गया है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
जयपुर मौसम केंद्र ने 28 फरवरी के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगागनर जिले में हल्की बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। सीकर जिले में मौसम बदलने के कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम बदलेगा और शेखावाटी अंचल व जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिरने के आसार है।
सीकर में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे। बादलों की लुकाछिपी के बीच बारिश के आसार नजर आए। दोपहर बाद हवा में नमी की मात्रा बढ़ी। शाम को सर्दी का असर कम रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान डिग्री 10.5 व अधिकतम तापमान 32 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान डिग्री व अधिकतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया।
यह वीडियो भी देखें

पहाड़ी पर्यटन नगरी माउंट आबू में तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते बुधवार सवेरे वातावरण में घुली गुलाबी ठंडक के बीच देश-विदेश से सैर सपाटे को आए सैलानियों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी कर मौसम का आनंद लिया। सवेरे दिन चढ़ने तक सर्दी का असर बना रहने से लोगों ने हल्के ऊनी कपड़े पहनकर अपने दैनिक क्रियाकलाप आरंभ किए। न्यूनतम तापमान 10.2 व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सवेरे सर्द मौसम के बीच उगते सूरज का आकर्षक नजारा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं आसमान में पूर्वाह्न तक बादलों का आवागमन बना रहा। सवेरे भ्रमणकारियों ने नक्की झील परिक्रमा पथ से लेकर शहर के विभिन्न शांत व एकान्त स्थानों पर भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य दुरुस्ती के लिए ध्यान, योग, प्राणायाम, व्यायाम आदि का अभ्यास किया।
दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आये पर्यटक मौसम को लेकर खासे खुश नजर आए। बार-बार बदलते मौसमी मिजाज से लोगों को मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से परेशानियों से भी दो चार होना पड़ रहा है।

Hindi News / Sikar / Weather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अचानक बदला राजस्थान का मौसम, कल इन जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो