नए एग्री क्लीनिक बनेंगे
बोर्ड की ओर से सीकर, चूरू, झुंझुनूं में एक-एक नए एग्री क्लीनिक बनाएं जाएंगे। अच्छी बात है कि इन कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इस वित्तीय वर्ष में यात्रियों व किसानों को छह से आठ माह में ये सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।मिलेगी बेहतर सुविधाएं
रोडवेज डिपो में यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठने के लिए पर्याप्त और साफ सुथरा प्लेटफार्म नहीं मिलता है। वहीं स्वच्छ और आधुनिक सुविधाएं की जाएगी। इसके अलावा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और नए शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही डिपो परिसर में क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही परिसर में हरियाली बढ़ाने और प्लास्टिक मुक्त वातावरण की कवायद की जाएगी। लम्बे समय बाद रोडवेज डिपो के आधुनिकीकरण से यात्रियों को परिवहन व्यवस्था को एक नया रूप मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।फरवरी में गर्मी के तीखे तेवर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, राजस्थान में फसलों पर असर
हाइटेक लैब भी होगी तैयार
विपणन बोर्ड के जरिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर मिट्टी पानी प्रयोगशाला में एक-एक एग्री क्लीनिक बनाया जाएगा। क्लीनिक में नौ लाख रुपए की लागत से कीट व रोगों से बचाव के लिए हाइटेक लैब बनाई जाएगी। लैब में एलोपेथी लैब की तर्ज पर पैथोलॉजिस्ट व कीट विज्ञानी रोग-कीट के कारण और उनसे बचाव के उपाय बताएंगे। क्लिनिक में विशेषज्ञ स्टाफ लगेगा। इसके लिए स्टॉफ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।-दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक रोडवेज, सीकर