रातभर जारी रही कतारें
इससे पहले एकादशी पर खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शनों के लिए सोमवार को पूरी रात श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। रींगस से लेकर मंदिर तक ये कतारें अटूट रही। श्याम भजनों की मस्ती में जयकारे लगाते हुए भक्त आगे बढ़ते हुए बाबा श्याम के दर्शन को पहुंच रहे थे। इधर, धर्मशालाओं और होटलों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। इसमें रातभर श्रद्धालु भावों की मस्ती में झूमते रहे।
रास्ते जाम, बस- रेल फुल
खाटूश्यामजी मेले के समापन के साथ ही श्रद्धालुओं की घर वापसी का सिलसिला भी तेज हो गया है। इससे खाटूश्यामजी के अलावा मंढा, अलोदा व आसपास के इलाकों के रास्तों पर रह रहकर लंबा जाम लग रहा है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन भी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए हैं। आलम ये है कि श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी नकाफी लग रही है। लोग वाहनों के ऊपर बैठक व चारों तरफ लदकर वापसी कर रहे हैं।