Sikar News: करंट लगने से मर गई मजदूर मां, 4 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा ममता का साया, पिता भी झुलसे, ठेकेदार पर लगाया ये आरोप
Rajasthan News: निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रही रामीदेवी (42) मंगलवार को करंट की चपेट में आ गई। हादसा चौथी मंजिल पर निर्माण सामग्री चढ़ाते समय मशीन में करंट आने से हुआ।
निर्माणाधीन मकान में करंट से महिला श्रमिक की मौत पर धरना देते लोग
Female Laborer Dies Due To Electric Shock: सीकर में बुधवार को निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे ने मजदूर परिवार को जिंदगीभर का गम दे दिया। नवलगढ़ रोड पर निर्माणाधीन मकान में महिला मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे के लिए धरना प्रदर्शन दिया।
नवलगढ़ रोड पर कृष्णा रेजीडेंसी के पास निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रही रामीदेवी (42) मंगलवार को करंट की चपेट में आ गई। हादसा चौथी मंजिल पर निर्माण सामग्री चढ़ाते समय मशीन में करंट आने से हुआ।
गंभीर हालत में जयपुर रेफर करने पर उसने बुधवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से नाराज परिजन मृतका का शव लेकर घटना स्थल पहुंच गए। यहां शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। करीब चार घंटे चले प्रदर्शन के बाद मकान मालिक और ठेकेदार के मुआवजे के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
हाउसिंग बोर्ड स्थित कच्ची बस्ती निवासी रामीदेवी पति श्रवणराम के साथ मजदूरी कर रही थी। तभी वह मशीन में दौड़े करंट की चपेट में आ गई। हादसे में पास खड़ा पति भी हल्का सा झुलस गया।
आरोप: संभालने नहीं पहुंचा ठेकेदार
पड़ोसी ईश्वर बंजारा ने बताया कि रामीदेवी चार बच्चों की मां थी। सभी बच्चे नाबालिग है। पति—पत्नी की मजूदूरी से ही परिवार चल रहा था। आरोप लगाया कि घटना के बाद भी मकान मालिक व ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचे। ऐसे में लोगों में आक्रोश फैल गया और धरना शुरू किया।