जलालसर निवासी बिदामी देवी मेघवाल पत्नी लक्ष्मणराम ( 75 साल) ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा सुरेन्द्र विदेश (कतर) में नौकरी करता है। 13 मार्च को वह घर में सो रही थी तो उसकी पुत्रवधु सुलोचना उर्फ जानू और उसके प्रेमी फतेहपुर के पिंजपा पोल के पास रहने वाले दयाराम कुमावत व एक अन्य ने उस पर कबंल डालकर, उसका गला घोट कर मारने की कोशिश की। महिला के चीखने पर मोहल्लेवाले आए तो प्रेमी दयाराम भाग गया। पुत्रवधु ने मारपीट के बाद सास का बक्सा तोड दिया और उसे घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें