scriptसीएम भजनलाल यूआइटी में करेंगे जनसुनवाई, सर्किट हाउस में लेंगे अधिकारियों की बैठक | Patrika News
सीकर

सीएम भजनलाल यूआइटी में करेंगे जनसुनवाई, सर्किट हाउस में लेंगे अधिकारियों की बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम गुरुवार को जारी हुआ।

सीकरApr 17, 2025 / 11:42 pm

Sachin

CM-Bhajanlal-Sharma-1


सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम गुरुवार को जारी हुआ। कलक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सीएम शनिवार को सुबह जयपुर से कार के जरिये रवाना होकर 11.20 बजे सरगोठ पहुंचेंगे। स्वागत कार्यक्रमों के बीच 11.45 बजे रींगस, दोपहर 12.50 बजे पलसाना व 1.30 बजे बाजौर रुकते हुए दोपहर 2.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां यूआईटी कार्यालय में जन सुनवाई करने के साथ वे सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। 3.35 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 3.45 बजे धोद चौराहा होते 4.30 बजे लक्ष्मणगढ़ जाएंगे। आधा घंटे रुकने के बाद 5.20 बजे फतेहपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसके बाद रविवार सुबह 9.30 बजे झुंझुनूं के मण्डावा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सोमवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.45 बजे दांतारामगढ़ के प्रेमपुरा (डांसरोली) पहुंचकर ईश्वरराम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण कर 3.10 बजे फागी के चौरू के लिए रवाना होंगे।

मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा


इधर, मुख्यमंत्री के आने से पहले यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां व जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने गुरुवार को विभिन्न स्वागत स्थलों का दौरा किया। वहां पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि उन्होंने सरगोठ, रींगस, पलसाना, बाजौर आदि जगहों की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान गजानंद कुमावत, स्वदेश शर्मा, तेजप्रकाश सैनी आदि साथ रहे।

स्वागत संयोजक नियुक्त


सीएम के स्वागत के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बाटड़ ने जिला व विधानसभा संयोजक भी नियुक्त किए हैं। इसमें जिला संयोजक पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को नियुक्त किया गया है। श्रीमाधोपुर विधानसभा में तेजप्रकाश सैनी, खंडेला में विष्णु चेतानी, दांतारामगढ़ में गोविंदराम बिजारणियां, नीमकाथाना में राजकुमार जोशी, सीकर में राजेश रोलन, धोद में सरोज कड़वासरा, लक्ष्मणगढ़ में रामसिंह पिपराली व फतेहपुर विधानसभा में महेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है।

Hindi News / Sikar / सीएम भजनलाल यूआइटी में करेंगे जनसुनवाई, सर्किट हाउस में लेंगे अधिकारियों की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो