scriptहत्या कर चाय पीने दुकान गया हत्यारा, लोगों को कहा-मर्डर करके आया हूं.. | After committing the murder, the killer went to the shop to drink tea, told the people that he has come after committing the murder… After committing the murder, the killer went to the shop to drink tea, told the people that he has come after committing the murder… After committing the murder, the killer went to the shop to drink tea, told the people that he has come after committing the murder… | Patrika News
सीकर

हत्या कर चाय पीने दुकान गया हत्यारा, लोगों को कहा-मर्डर करके आया हूं..

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में 30 वर्षीय राजू निठारवाल की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

सीकरMar 23, 2025 / 10:34 pm

Sachin


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में 30 वर्षीय राजू निठारवाल की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजू के दोस्त अमित दर्जी ने ही उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी थी। खास बात ये है कि हत्या के बाद चाय की दुकान पर जाकर उसने वहां मौजूद लोगों को हत्या की बात भी बताई थी, लेकिन नशे में होेने की वजह से उस पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

वीडियो आया सामने


वारदात को वीडियो भी सामने आया है। उसमें अमित राजू का सिर दीवार से भिड़ाते हुए और उसके बाद उसे घर में अंदर ले जाते दिख रहा है। बाद में वह उसे घसीटकर बाहर लाते व दरवाजे को बंद कर जाता हुआ भी दिख रहा है। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही होगा।

बहस से शुरु हुआ विवाद


सीसीटीवी फुटेज के अनुसार राजू बाइक से अमित के घर गया था। तभी राजू भी वहां आया। कमरे का ताला खोलकर अमित उसे साथ अंदर ले गया। करीब 10 मिनट बाद दोनों बाहर आकर बहस करने लगे। इसी बीच राजू ने अमित को उंगली दिखाई तो गुस्साए अमित ने मारपीट शुरू कर दी। मुक्के मारते हुए उसने राजू को बाइक पर गिरा दिया और बाल पकड़कर दीवार पर उसका सिर मारने लगा। बाद में उसे अंदर ले जाकर वापस घसीटते हुए बाहर लाया।

परिवार का इकलौता बेटा था राजू


भारणी निवासी राजू परिवार का इकलौता बेटा था। एक साल पहले पिता के निधन के बाद वह अपनी मां के साथ रह रहा था। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

Hindi News / Sikar / हत्या कर चाय पीने दुकान गया हत्यारा, लोगों को कहा-मर्डर करके आया हूं..

ट्रेंडिंग वीडियो