ये भी पढें
– अलर्ट : अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी किसानों को सता रही फसल की चिंता
अचानक बदले मौसम के कारण गेहूं और चने की फसल को काफी नुकसान हुआ। वहीं अब अन्य किसानों को भी फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि आगे भी ऐसा ही मौसम रहा तो दलहन और गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हो सकता है। किसानों का कहना है कि अब गेहूं की फसल पककर काटने के लिए तैयार खड़ी है। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि(Hailstorm) गेहूं के उत्पादन पर बड़ा असर डालेगी।
ये भी पढें
– हाइवे निर्माण में ली जाएगी किसानों की जमीन, 4 गुना मुआवजे की उठी मांग गेहूं की चमक हो जाएगी कमजोर
बारिश(Rain Alert) होने से खेतों में गेहूं की चमक कमजोर हो सकती है। वहीं हवा चलने से खेतों में गिरी गेहूं की फसल को लेकर किसान नुकसान की आशंका जाता रहे हैं। सिहोरा और मझौली क्षेत्र में कई जगह लगी चने और मसूर की फसल जो अभी कटी नहीं है, उसे भी बारिश और ओले गिरने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है।