scriptएमपी की नई रेल लाइन का ट्रायल हुआ शुरु, 66 किलोमीटर का काम बचा | mp news Trial of new railway line started, 66 km work left | Patrika News
सीधी

एमपी की नई रेल लाइन का ट्रायल हुआ शुरु, 66 किलोमीटर का काम बचा

MP News: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे ट्रैक पर बघवार से गोविंदगढ़ का सफल ट्रायल रन किया गया है।

सीधीMar 13, 2025 / 02:04 pm

Himanshu Singh

sidhi-singrauli rail line
MP News: मध्यप्रदेश में कई सालों से बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट का सपना पूरा हो रहा है। रीवा जिले के गोविंदगढ़ से सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक ट्रायल रन किया गया है। रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में बघवार से गोविंदगढ़ तक ट्रायल रन किया गया है।

80 किलोमीटर की है रेल लाइन


ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन की दूरी 540 किलोमीटर की है। जिसमें सीधी से सिंगरौली जिले में कुल 80 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक निर्माण होना है। गोविंदगढ़ से बघवार तक करीब 14 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सीधी जिले के एक गांव को छोड़कर बाकी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वहीं, सिंगरौली में भू-अधिग्रहण के काम का पेंच अभी फंसा हुआ है।

यहां बनेंगे रेलवे स्टेशन


सीधी जिले में कुल चार रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य होना है। जिसमें रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत रघुनाथपुर में बघवार रेलवे स्टेशन, चुरहट तहसील अंतर्गत रामनगर, जिला मुयालय में मधुरी ग्राम तथा बहरी तहसील अंतर्गत चंदवाही ग्राम में स्टेशन का निर्माण स्वीकृत है। इनमें से दो रेलवे स्टेशन बघवार एवं रामनगर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि जिला मुयालय के मधुरी में निर्माण कार्य जारी है। चंदवाही में अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

छुहिया घाटी की सुरंग में 13.5 किलोमीटर दौड़ी ट्रेन


प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग 3.34 किलोमीटर बघवार में छुहिया घाटी में सीधी-रीवा जिले की सीमा में बनाई गई है। ट्रेन को पहली बार सुरंग से गोविंदगढ़ से बघवार रेलवे स्टेशन तक करीब 13.5 किलोमीटर का सफर करती हुई पहुंची।

Hindi News / Sidhi / एमपी की नई रेल लाइन का ट्रायल हुआ शुरु, 66 किलोमीटर का काम बचा

ट्रेंडिंग वीडियो