Shravasti News:
बहराइच जिले के नजीरपुरा नई बस्ती के रहने वाले शकील 17 वर्ष पुत्र मूबीन शुक्रवार को अपने घर से बारात में शामिल होने के लिए निकाला था। उसे श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव सेमगढ़ा मे आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होना था। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि शकील शुक्रवार को बरात में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के अनुसार उसके साथ नाजिरपुरा के रहने वाले शारिब नादाब (18) व बहराइच के ही खुटेहना के रहने वाले गौरव (22) भी था। यह तीनों एक ही बाइक से सेमगढ़ा के लिए निकले थे। तीनों सेमगढा पहुंचे या नहीं इसका पता नहीं चल सका है। यह दुर्घटना है या हत्या इसका खुलासा पुलिस की जांच में ही हो सकेगा। फिलहाल शारिब नादाब अपने घर पर है। जबकि गौरव का पता नहीं है।
Bahraich: पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम चरस करीब 4 लाख नेपाली करेंसी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्विनी दूबे का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।