scriptShravasti News: घर से बारात के लिए निकले बहराइच के युवक का श्रावस्ती में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम | Patrika News
श्रावस्ती

Shravasti News: घर से बारात के लिए निकले बहराइच के युवक का श्रावस्ती में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Shravasti News: घर से बारात जाने के लिए निकले बहराइच के युवक का श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पास में उसकी बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

श्रावस्तीApr 18, 2025 / 09:16 pm

Mahendra Tiwari

Shravasti News

घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव सेमगढ़ा में शादी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए निकले युवक का सड़क के किनारे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पास में उसकी बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Shravasti News: बहराइच जिले के नजीरपुरा नई बस्ती के रहने वाले शकील 17 वर्ष पुत्र मूबीन शुक्रवार को अपने घर से बारात में शामिल होने के लिए निकाला था। उसे श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव सेमगढ़ा मे आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होना था। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि शकील शुक्रवार को बरात में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के अनुसार उसके साथ नाजिरपुरा के रहने वाले शारिब नादाब (18) व बहराइच के ही खुटेहना के रहने वाले गौरव (22) भी था। यह तीनों एक ही बाइक से सेमगढ़ा के लिए निकले थे। तीनों सेमगढा पहुंचे या नहीं इसका पता नहीं चल सका है। यह दुर्घटना है या हत्या इसका खुलासा पुलिस की जांच में ही हो सकेगा। फिलहाल शारिब नादाब अपने घर पर है। जबकि गौरव का पता नहीं है।
यह भी पढ़ें

Bahraich: पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम चरस करीब 4 लाख नेपाली करेंसी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्विनी दूबे का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।

Hindi News / Shravasti / Shravasti News: घर से बारात के लिए निकले बहराइच के युवक का श्रावस्ती में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो