scriptयूपी के दंगल में एमपी के पहलवान ने 9 सेकंड में हवा में लहरा दी बाइक, देखें वीडियो | Wrestler Yashwant singh bike stunt video goes viral from azamgarh | Patrika News
शिवपुरी

यूपी के दंगल में एमपी के पहलवान ने 9 सेकंड में हवा में लहरा दी बाइक, देखें वीडियो

wrestler stunt video: शिवपुरी के पहलवान ने यूपी के आजमगढ़ में हो दंगल में चैलेंज स्वीकार कर जीता 70 हजार का ईनाम…।

शिवपुरीApr 04, 2025 / 04:13 pm

Shailendra Sharma

shivpuri
wrestler stunt video: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक पहलवान ने यूपी के आजमगढ़ के दंगल में ऐसा करतब कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा। दंगल के दौरान बाइक को उठाने का चैलेंज मिला तो एमपी के पहलवार ने उसे स्वीकार किया और महज 9 सेकंड में ही बाइक को अपने हाथों से उठाकर हवा में लहरा दिया। पहलवान की ताकत और करतब को देख दंगल में मौजूद वहां के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उन्हें अपनी ओर से 50 हजार रूपये का नकद ईनाम भी दिया।
देखें वीडियो-

यूपी के दंगल में फहराया परचम

शिवपुरी जिले के कोलारस के रहने वाले पहलवान यशवंत सिंह यादव उर्फ आशु ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। दरअसल आजमगढ़ में हुई अजब गजब प्रतियोगिता में मोटरसाइकिल उठाने वाले को पुरस्कृत किए जाने का ऐलान वहां के सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया था। जिसके बाद वहां आए देशभर के तमाम पहलवानों ने अपनी ताकत लगाई लेकिन कोई भी निर्धारित मापदंड के मुताबिक बाइक को उतने समय तक नहीं उठा पाया जितना समय निर्धारित किया गया था।
यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…


9 सेकंड में हवा में उठाकर लहरा दी बाइक

जब पहलवान यशवंत सिंह यादव उर्फ आशु की बारी आई तो पहले तो उन्होंने महज 9 सेकंड में ही करीब 107 किलो वजनी बाइक को हवा में उठाकर लहरा दिया और जितना समय निर्धारित किया गया था उससे ज्यादा वक्त पर अपनी मजबूत हाथों से पकड़कर हवा में लहराते हुए प्रतियोगिता जीती। पहलवान यशवंत की ताकत को देखकर स्थानीय सांसद धर्मेन्द्र यादव भी काफी खुश हुए और पीठ थपथपाकर यशवंत की तारीफ करते हुए उसे अपनी तरफ से 50 हजार रूपए नकद ईनाम दिया। प्रतियोगिता में पहलवान आशु को 70 हजार रूपये का ईनाम मिला है।

Hindi News / Shivpuri / यूपी के दंगल में एमपी के पहलवान ने 9 सेकंड में हवा में लहरा दी बाइक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो