wrestler stunt video: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक पहलवान ने यूपी के आजमगढ़ के दंगल में ऐसा करतब कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा। दंगल के दौरान बाइक को उठाने का चैलेंज मिला तो एमपी के पहलवार ने उसे स्वीकार किया और महज 9 सेकंड में ही बाइक को अपने हाथों से उठाकर हवा में लहरा दिया। पहलवान की ताकत और करतब को देख दंगल में मौजूद वहां के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उन्हें अपनी ओर से 50 हजार रूपये का नकद ईनाम भी दिया।
शिवपुरी जिले के कोलारस के रहने वाले पहलवान यशवंत सिंह यादव उर्फ आशु ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। दरअसल आजमगढ़ में हुई अजब गजब प्रतियोगिता में मोटरसाइकिल उठाने वाले को पुरस्कृत किए जाने का ऐलान वहां के सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया था। जिसके बाद वहां आए देशभर के तमाम पहलवानों ने अपनी ताकत लगाई लेकिन कोई भी निर्धारित मापदंड के मुताबिक बाइक को उतने समय तक नहीं उठा पाया जितना समय निर्धारित किया गया था।
जब पहलवान यशवंत सिंह यादव उर्फ आशु की बारी आई तो पहले तो उन्होंने महज 9 सेकंड में ही करीब 107 किलो वजनी बाइक को हवा में उठाकर लहरा दिया और जितना समय निर्धारित किया गया था उससे ज्यादा वक्त पर अपनी मजबूत हाथों से पकड़कर हवा में लहराते हुए प्रतियोगिता जीती। पहलवान यशवंत की ताकत को देखकर स्थानीय सांसद धर्मेन्द्र यादव भी काफी खुश हुए और पीठ थपथपाकर यशवंत की तारीफ करते हुए उसे अपनी तरफ से 50 हजार रूपए नकद ईनाम दिया। प्रतियोगिता में पहलवान आशु को 70 हजार रूपये का ईनाम मिला है।