एमपी के शिवपुरी जिले में यह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के करैरा थाना के अंतर्गत हुए हादसे में तीन मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाई और उनकी एक बहन की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि फोरलेन हाईवे पर स्थित महुअर पुल पर यह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद तीन पहिया वाहन का चालक फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों व बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों भाई बहन बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के झांसी जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: एमपी में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और एरियर्स पर बड़ा अपडेट, जल्द निर्णय लेगी सरकार पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर महुअर पुल पर एक तीन पहिया लोडिंग वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में अंकित राय, उनके चचेरे भाई सत्यम राय और चचेरी बहन वैष्णवी राय की मौत हो गई। मृतक अंकित 28 साल के थे जबकि सत्यम की उम्र 20 साल और वैष्णवी की आयु 18 साल थी।
तीनों भाई बहन बाइक से झांसी जा रहे थे जहां उन्हें अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन रास्ते में ही अपनी जान गंवा बैठे। भाई बहन की मौत से घर में मातम पसर गया है। उनके मां पिता रो-रोकर बेसुध से हो चुके हैं।