बेटी की शादी के कार्ड बांट रहा था पिता
अखाई महादेव गांव में रहने वाले राजेश कुशवाह की बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और बेटी की शादी में जो सामान देना था वो भी पिता ने खरीद कर घर पर रख दिया था। शनिवार को राजेश कुशवाह बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए खजूरी गांव गया हुआ था। तभी उसके पास फोन आया कि घर में आग लग गई है और घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले ब्रजभान और जगराम यादव ने पानी की मोटर चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार डाले थे, जो राजेश के कच्चे घर के ऊपर से गुजरे थे। इन्हीं तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकली जिसने कच्चे मकान को जलाकर खाक कर दिया। जिस वक्त घर में आग लगी तब राजेश का परिवार घर में मौजूद था जो वक्त रहते घर से बाहर निकल आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बेटी की शादी का सामान जलने के कारण अब राजेश व उसका परिवार प्रशासन से मुआवजे की आस लगा रहा है जिससे बेटी की शादी कर सके।