scriptएमपी के शिवपुरी में कार पलटने से 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर | mp news 5 people injured as car overturns one in critical condition | Patrika News
शिवपुरी

एमपी के शिवपुरी में कार पलटने से 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें कार पलटने से पांच लोगों को चोटें आई हैं।

शिवपुरीApr 21, 2025 / 05:01 pm

Himanshu Singh

shivpuri news
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। जहां अचानक कार पलटने से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, भरतपुर गांव के निवासी उमाशंकर निवासी अपने परिवार के साथ शिवपुरी से इलाज कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान कार में उमाशंकर परिहार, रवि जाटव अभिषेक जाटव और शांति जाटव सवार थे। तभी सामने से बाइक आ गई। जिसके बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर सभी का इलाज जारी है।

Hindi News / Shivpuri / एमपी के शिवपुरी में कार पलटने से 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो