scriptज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट में अपग्रेड होगा एरोड्रम | Jyotiraditya Scindia district gets big gift, aerodrome will be upgraded to airport | Patrika News
शिवपुरी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट में अपग्रेड होगा एरोड्रम

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले शिवपुरी में एरोड्रम को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा।

शिवपुरीMar 12, 2025 / 06:29 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी सांसद और केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। जिसके चलते जल्द ही एक और नए एयरपोर्ट का विस्तार होने जा रहा है। अब यहां से छोटे विमान घरेलू उड़ानें भर सकेंगे।
बता दें कि, एरोड्रम को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों के चलते यह योजना साकार हो जा रही है। सरकार ने नागरिक एवं विमानन मंत्रालय से इसकी सहमति प्राप्त कर ली है।
राज्य में वायु सेवा के माध्यम से यात्रा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे बड़े शहरों और दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान के अंतर्गत छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन हवाई पट्टियों का विकास हो रहा है। शिवपुरी हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया जाएगा।

7 सड़कें और बनेंगे दो पुल


यहां पर सिंध नदी पर दो नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। एक पुल मिहावरा और दोनी के बीच बनाया जाएगा। दूसरे पुल को ग्राम खड़ेदरा के सूंड के बीच बनाया जाएगा। लोगों की सुविधा को देखते हुए सात नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

यहां पर बनेंगी सड़कें


जिले में चंदोरिया से श्यामपुर मार्ग, बारई से गुडाल मंदिर मार्ग और केलधार चौक से टोरिया मार्ग शामिल हैं। दौलतपुर से खाईखेड़ा मार्ग, बिजरौनी बायपास सड़क, कुमराहुआ से बांगरोद सड़क और सिंघारई माता मंदिर से चक्र तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Hindi News / Shivpuri / ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट में अपग्रेड होगा एरोड्रम

ट्रेंडिंग वीडियो