scriptHanuman Chalisa : सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, फोर्स तैनात | Hanuman Chalisa Police stopped Hindu organization going to recite Hanuman Chalisa outside MP Iqra Hasan house | Patrika News
शामली

Hanuman Chalisa : सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, फोर्स तैनात

Hanuman chalisa : प्रशासन ने किसी तरह इन लोगों को रोकने के बाद कैराना में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

शामलीApr 22, 2025 / 08:53 pm

Shivmani Tyagi

Shamli news

कैराना के लिए रवाना होते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

Hanuman Chalisa : कैराना में मंगलवार को उस समय माहौल गरम हो गया जब हिंदू रक्षा दल और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए निकल पड़े। बनत गांव से कैराना के लिए इन लोगों के रवाना होने की खबर पुलिस को मिली तो प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया। कैराना में फोर्स तैनात कर दिया गया और संगठन के इन लोगों को रास्ते में ही रोक दिया गया।

इसलिए हनुमान चालीसा पढ़ने निकले थे

हिंदू संगठनों से जुड़े ये लोग अचानक हनुमान चालीसा पढ़ने क्यों निकले इस इपर यति परमात्मानंद गिरी का कहना है कि कैराना सांसद इकरा हसन ने कुछ दिन पहले कहा था कि सड़कों पर नमाज अदा करेंगे। उनके इसी बयान के विरोध में हिंदू संगठनों के लोगों ने कहा था कि वो कैराना में आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसी क्रम में सभी लोग कैराना में हनुमान चालीसा का पाठ करने के निकले थे। अभी ये लोग पहुंच नहीं पाए थे कि पुलिस ने रास्ते में इन्हे रोक दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे जितना भी कोशिश कर लें हम लोग कैराना में हनुमान चालीसा करके ही रहेंगे।

प्रशासन ने किया अलर्ट, फोर्स तैनात

इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षा के लिहाज से कैराना में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंदू रक्षा दल के उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी साफ शब्दों में कहा है कि कैरान में हर हाल में हनुमान चालीसा पाठ करके रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन को तो हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोगों का स्वागत करना चाहिए था और उनके स्वागत में टेंट लगवाना चाहिए था। कहा कि अगर वो ऐसा करती तो उन्हे हिंदुओं का वोट भी मिल जाता लेकिन पुलिस ने उन्हे रोककर इकरा की हिंदू वोटों को रोक दिया है।

प्रशासन ने लोगों को समझाया

शामली जिलाधिकारी विजय कुमार ने इस बारे में कहा है कि हिंदू संगठनों के लोग कैराना में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए आ रहे थे। इन्हे काफी समझाया गया लेकिन ये नहीं समझे। फिर इनसे बातचीत की गई कि बनत के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर लें। काफी देर तक समझाने के बाद ये लोग समझ गए हैं।

Hindi News / Shamli / Hanuman Chalisa : सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो