सूदखोरों से परेशान डॉक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, देखें वीडियो
MP News : शाजापुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। जहर खाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया।
MP News : शाजापुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। जहर खाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उसने जहर खाने के पीछे की वजह और सूदखोरों के नाम का खुलासा किया है। वीडियो बनाने के बाद व्यक्ति ने अपने बेटे को फोन लगाकर जहर खाने की जानकारी दी और वाट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। वहीं जहर खाने की जानकारी मिलते ही पीड़ित को तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया।
ये पूरा मामला शाजापुर जिले के ग्राम सनकोटा का बताया जा रहा है। यहां दिनेश पिता रामचंद्र कुंभकार निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। रामचंद्र कुंभकार ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि, ‘मैं डॉ. दिनेश हूं, जिसे एक अन्य डॉक्टर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं। मैंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस लिए मैंने जहर खा लिया हैं।’ कुंभकार ने ये वीडियो को अपने बेटे योजित कुंभकार को भी भेजा। साथ ही उसे फोन लगाकर जहर खाने की जानकारी भी दी।
बेटे ने बताए सूदखोरों के नाम
जिला अस्पताल में पिता के उपचार के लिए पहुंचे बेटे योजित कुंभकार ने बताया कि, ‘उसके पिता ने उसे फोन किया कि उन्होंने जहर खा लिया है। उन्होंने वॉट्सऐप पर एक वीडियो भी भेजा हैं। योजित ने बताया कि उसके पिता ने उधार से ज्यादा ब्याज चुका दिया है। इसके बाद भी सूदखोर परेशान कर रहे हैं। ऐसे में पिता ने इनके चक्कर में जहर खा लिया। कुछ नाम भी बताए और कहा कि ये सभी लोग उसके पिता को प्रताड़ित करते हैं, धमकी देते हैं।’
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जहर खाने वाले व्यक्ति को जिला अस्पताल से इंदौर रैफर किया गया हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं। – अर्जुनसिंह मुजाल्दे, थाना प्रभारी, थाना-लालघाटी