scriptRailway: अब चार अप्रेल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, दो रेल मंडल में नहीं दिखा सामंजस्य | Now Rewa-Itwari Express will run from 4th April, there was no coordination between two railway divisions | Patrika News
सिवनी

Railway: अब चार अप्रेल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, दो रेल मंडल में नहीं दिखा सामंजस्य

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक अप्रेल से ट्रेन चलने को लेकर जारी किया था आदेश

सिवनीApr 03, 2025 / 03:08 pm

ashish mishra

Railway LLP Bharti

Railway LLP Bharti

सिवनी. सात माह के लंबे इंतजार के बाद भी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस मंगलवार को पटरी पर नहीं लौट सकी। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस का परिचालन एक अप्रेल की जगह चार अप्रेल से होगा। वहीं इतवारी-रीवा एक्सप्रेस(11755) दो अप्रेल की जगह पांच अप्रेल से पटरी पर लौटेगी। रेलवे के अचानक लिए हुए निर्णय से यात्रियों में निराशा छा गई। हालांकि इस फैसले से एक बार फिर दो रेल मंडलों(पश्चिम मध्य रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल) में सामजस्य की कमी उजागर हो गई। इससे पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आया है जब एक रेल मंडल का निर्णय दूसरे को पता नहीं चल पाया। ऐसे में यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
मई तक ट्रेन न चलाने का लिया था फैसला
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने बीते 18 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को 31 मई तक न चलाने एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को डायवर्ट मार्ग से चलाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया था। इसके पीछे वजह बताई गई कि अभी ब्रिज नंबर-94 का कार्य चल रहा है जो मई से पहले पूरा नहीं हो पाएगा। हालांकि 30 मार्च को रेलवे ने ब्रिज नंबर-94 का कार्य पूरा होने की बात कही और आदेश जारी कर दोनों ही एक्सप्रेस ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेनों को ब्रिज नंबर-94 से होकर परिचालन करने का निर्णय 1 अप्रेल से लिया। नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेनें एक अप्रेल से वाया सौंसर होते हुए चलने लगी, लेकिन रीवा-इतवारी एक्सप्रेस नहीं चल पाई। निर्णय को बदलने से यात्री भी असमंजस में पड़ गए हैं।
रिजर्वेशन की प्रक्रिया हुई शुरु
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस एवं इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में यात्रा को लेकर 1 अप्रेल तके ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी चालू नहीं की गई थी। हालांकि 4 अप्रेल से इस ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन माध्यम से रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का शेड्यूल थोड़ा सुधरा
सात माह बाद ब्रिज नंबर-94 से नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो गया। ऐसे में इस ट्रेन का शेड्यूल भी थोड़ा सुधर गया। मंगलवार को नागपुर से ट्रेन सिवनी स्टेशन पर निर्धारित समय सुबह 11.53 की जगह लगभग एक घंटे की देरी से दोपहर 12.44 बजे पहुंची। वहीं शहडोल से एक्सप्रेस ट्रेन सिवनी दोपहर 12.43 की जगह लगभग एक घंटे की देरी से दोपहर 1.39 बजे पहुंची। रूट डायवर्ट होने की वजह से सात माह से दोनों ही ट्रेनें काफी देरी से चल रही थी।

Hindi News / Seoni / Railway: अब चार अप्रेल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, दो रेल मंडल में नहीं दिखा सामंजस्य

ट्रेंडिंग वीडियो