scriptएमपी में पुलिस पर फिर हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान, SI गंभीर घायल | MP NEWS Police attacked again soldiers saved lives by running away SI seriously injured | Patrika News
सीहोर

एमपी में पुलिस पर फिर हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान, SI गंभीर घायल

MP NEWS: सीहोर जिले के इछावर में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला…।

सीहोरMar 23, 2025 / 06:38 pm

Shailendra Sharma

SEHORE
MP NEWS: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस बार मामला सीहोर जिले का है जहां इछावर तहसील के एक गांव में पुलिस टीम विवाद की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। हमले में SI गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
घटना इछावर तहसील के खेरी गांव की है जहां के रहने वाले कमलेश नाम के युवक ने कुछ दिन पहले गेरूखान गांव की रहने वाली एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी और उसे अपने साथ खेरी गांव ले गया था। युवती के परिजन को जब इस बात की जानकारी लगी तो वो इकहट्ठे होकर खेरी गांव पहुंच गए और कमलेश के घर पर हमला बोल दिया। कमलेश के घर पर कोई नहीं था इसी कारण युवती के परिजन घर में तोड़फोड़ कर रहे थे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।

यह भी पढ़ें

अयोध्या से दर्शन कर लौटते वक्त भीषण एक्सीडेंट, 2 लेडी डॉक्टर की मौत



विवाद की सूचना मिलते ही एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घायल एसआई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल सबी आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Sehore / एमपी में पुलिस पर फिर हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान, SI गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो