script118 गांवों की बिजली ठप्प, बिल न भरने पर हुई कार्रवाई, प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण | mp news Electricity supply to 118 villages disrupted action taken for not paying bills villagers arrive to protest | Patrika News
सीहोर

118 गांवों की बिजली ठप्प, बिल न भरने पर हुई कार्रवाई, प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले बिजली विभाग ने 118 गांवों की बिजली काट दी थी। जिससे ग्रामीणों के हाल-बेहाल हो गए।

सीहोरMar 27, 2025 / 05:28 pm

Himanshu Singh

sehore news
MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल बकाया होने के कारण 118 गांवों की बिजली काट दी है। जिससे उपभोक्ताओं पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी क्षेत्र के कई गांव की लाइट काट दी गई है। भाजपा मध्यप्रदेश याद रखें, वह सरकार है न कि बिजली कंपनी की वसूली एजेंट। सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार तानाशाही के तख्त पर बैठकर भूल गई है, इन्हीं किसानों के पैरों में गिरकर वोटों को भीख मांगी थी। यह दुश्मनी अब भारी पड़ेगी।
इधर आष्टा विद्युत वितरण कंपनी के डीई ने बताया कि 50 गांवों को लोगों ने राशि जमा कर दी है। उनके गांवों की बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन 35 गांवों की लाइन अभी कटी हुई है। वहीं सीहोर डिवीजन में 68 गांवों की बिजली काट दी गई है। इसमें 28 गांव के लोगों ने राशि जमा कर दी है। जिसके बाद उनकी बिजली बहाल कर दी गई है।

Hindi News / Sehore / 118 गांवों की बिजली ठप्प, बिल न भरने पर हुई कार्रवाई, प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो