scriptहोली पार्टी में जबरदस्त डांस कर रही राजस्थान की महिला थानेदार का VIDEO VIRAL, यूज़र्स बोले- ‘मान गए…जबरदस्त’ | Social Media Today Tinu Sogarwal Viral Dance In Police Holi 2025 SWM wazirpur Station | Patrika News
सवाई माधोपुर

होली पार्टी में जबरदस्त डांस कर रही राजस्थान की महिला थानेदार का VIDEO VIRAL, यूज़र्स बोले- ‘मान गए…जबरदस्त’

Social Media Viral Dance: वायरल वीडियो में होली के गानों पर डांस करती थानेदारनी वजीरपुर थाने की SI टीनू सोगरवाल बताई जा रही है। जिनके डांस की सब तारीफ़ कर रहे हैं।

सवाई माधोपुरMar 17, 2025 / 03:00 pm

Akshita Deora

Holi 2025 Viral Video: राजस्थान में पुलिस वालों की होली हर साल चर्चा में रहती है, लेकिन इस साल एक डांस वीडियो चर्चा का विषय बन रहा है। दरअसल सवाईमाधोपुर की महिला थानेदार ने होली की पार्टी में ऐसा जबरदस्त डांस किया कि यूजर्स फैन हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
आमतौर पर पुलिसकर्मियों को सख्त और गंभीर माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में थाना प्रभारी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वीडियो में वह मस्त होकर एन्जॉय करके डांस करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! बिजली विभाग से आ गई खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना हुआ आसान, जानें अप्लाई करने की प्रक्रिया

वीडियो पर यूजर्स जमकर ताली बजा रहे हैं तो कुछ होली विश कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मान गए थाना अधिकारी जी को, क्या जबरदस्त होली खेली है।’ वहीं, दूसरे ने कहा ‘बहुत सुंदर प्रस्तुति मैम की, जय हिंद जय भारत।’ कुछ ने जमकर तारीफें कीं, तो कुछ इसे गलत कहते नजर आए।

कौन हैं ये थानेदारनी?


वायरल वीडियो में होली के गानों पर डांस करती महिला थानेदार वजीरपुर थाने की SI टीनू सोगरवाल बताई जा रही है। जिनके डांस की सब तारीफ़ कर रहे हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / होली पार्टी में जबरदस्त डांस कर रही राजस्थान की महिला थानेदार का VIDEO VIRAL, यूज़र्स बोले- ‘मान गए…जबरदस्त’

ट्रेंडिंग वीडियो