बल्ले-बल्ले! बिजली विभाग से आ गई खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना हुआ आसान, जानें अप्लाई करने की प्रक्रिया
वीडियो पर यूजर्स जमकर ताली बजा रहे हैं तो कुछ होली विश कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मान गए थाना अधिकारी जी को, क्या जबरदस्त होली खेली है।’ वहीं, दूसरे ने कहा ‘बहुत सुंदर प्रस्तुति मैम की, जय हिंद जय भारत।’ कुछ ने जमकर तारीफें कीं, तो कुछ इसे गलत कहते नजर आए।कौन हैं ये थानेदारनी?
वायरल वीडियो में होली के गानों पर डांस करती महिला थानेदार वजीरपुर थाने की SI टीनू सोगरवाल बताई जा रही है। जिनके डांस की सब तारीफ़ कर रहे हैं।