यहां रजवाना ग्राम पंचायत के चैनपुरा निवासी श्योजी लाल माली ने घर पर बिजली कनेक्शन लेने के लिए फाइल ही जमा करवाई है। लेकिन बिजली निगम कार्मिकों की लापरवाही के चलते उपभोक्ता को बिना कनेक्शन जारी हुए बिजली का बिल थमा दिया है। उपभोक्ता ने बताया कि अभी तो उसने बिजली कनेक्शन को लेकर फाइल ही लगाई है।
यह भी पढ़ें