scriptसवाईमाधोपुर के लिए आई गई बड़ी खुशखबरी, यहां खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर | Great news for Sawaimadhopur primary trauma center will open here | Patrika News
सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर के लिए आई गई बड़ी खुशखबरी, यहां खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर खोले जाने की घोषणा की है।

सवाई माधोपुरFeb 25, 2025 / 07:54 pm

Lokendra Sainger

Gajendra Singh Khiwshar

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार क्षेत्र को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्र की आवश्यकता तथा राजमार्ग की व्यस्तता को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र खण्डार के ग्राम बहरावण्डा खुर्द में प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर खोले जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार संवेदनशीलता के साथ कर रही है।

संबंधित खबरें

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर में आवश्यक उपकरण, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, प्रशिक्षित स्टाफ आदि उपलब्ध होंगे। इससे दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की बड़ी खुशखबरी, 6 पात्र गौशालाओं के लिए स्वीकृत किए 46.44 लाख रुपए

100 किमी पर ट्रोमा सेंटर खोले जाने का प्रावधान

इससे पहले विधायक जितेन्द्र कुमार गोठवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ट्रोमा गाइडलाइन के अनुसार दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 50 किमी से अधिक परिवहन की आवश्यकता न पड़े, इसलिए प्रत्येक 100 कि.मी पर एक ट्रोमा सेंटर खोले जाने का प्रावधान है।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाईमाधोपुर के लिए आई गई बड़ी खुशखबरी, यहां खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर

ट्रेंडिंग वीडियो