एमपी को मिलेगा नया संभाग ! राज्य मंत्री ने लिखा सीएम मोहन यादव को पत्र
New Division: मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने सीएम से नया संभाग बनाने की मांग की है।
New Division: मध्य प्रदेश में एक नए संभाग के गठन की मांग जोर पकड़ रही है। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सतना को संभाग बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि रीवा संभाग का भौगोलिक क्षेत्र बहुत बड़ा है, जिससे लोगों को प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि सतना, मैहर और पन्ना को मिलाकर नया ‘सतना संभाग’ बनाया जाए।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सीएम मोहन यादव के सतना दौरे के दौरान उन्होंने यह मांग उनके सामने रखी थी। उनके अनुसार, रीवा और सागर संभाग में 6-6 जिले हैं, जिससे इनका क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है और जनता को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सतना को एक अलग संभाग बनाने की जरूरत महसूस हो रही है।
पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। अब, जब मैहर को जिला बने एक साल हो चुका है, तो सतना को नया संभाग बनाए जाने की मांग सामने आई है। राज्य मंत्री बागरी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 10 संभाग हैं—भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, उज्जैन और चंबल। अगर सतना संभाग बनता है, तो यह राज्य का 11वां संभाग होगा।
Hindi News / Satna / एमपी को मिलेगा नया संभाग ! राज्य मंत्री ने लिखा सीएम मोहन यादव को पत्र