अधिकारियों को भेजे गए नोटिस
डिप्टी कलक्टर ने बहजोई कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में कई बार आम जनता और अधिकारियों को बुलाया, लेकिन किसी ने बयान दर्ज नहीं कराया। इसके बाद घटना के दौरान मौजूद अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए गए। अब संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान दर्ज किया जा चुका है। डिप्टी कलक्टर ने बताया कि 24 मार्च को एसडीएम और दोनों थाना प्रभारियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। उनके बयान दर्ज होने के बाद आगे की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जामा मस्जिद कमेटी ने जांच आयोग को भेजा शपथपत्र
संभल बवाल मामले में त्रिसदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों को 11 मार्च को लखनऊ स्थित कार्यालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया था, लेकिन वे तय समय पर उपस्थित नहीं हुए। जांच आयोग ने संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट, मशहूद अली फारूकी और कासिम जमाल को 20 मार्च को लखनऊ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए समन तामील कराएं।
यह भी पढ़ें