क्या है पूरा मामला?
संभल के चंदौसी के वारिस नगर इलाके में नगर पालिका की 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। आरोप था कि इस जमीन पर अवैध रूप से एक मस्जिद बना दी गई है और साथ ही तीन दर्जन से ज्यादा मकान भी खड़े कर दिए गए हैं। शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर जाकर जांच की।जांच में हुआ खुलासा
जिला प्रशासन की टीम ने जब इस जमीन की पैमाइश कराई तो पुष्टि हुई कि यह जमीन नगर पालिका की है और इस पर अवैध निर्माण किया गया है। 35 बीघे जमीन में 6 बीघा जमीन पर मस्जिद और 30 से ज्यादा मकान बना लिए गए। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जिन मकान मालिकों से गाटा संख्या (जमीन का आधिकारिक रिकॉर्ड) मांगा गया, उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। यानी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया गया था। यह भी पढ़ें
संभल में सालों पुराने नेजा मेले पर लगी रोक, जानिए महमूद गजनवी से क्या था कनेक्शन?
डीएम का सख्त रुख
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नगर पालिका की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तुरंत प्रभाव से अवैध मस्जिद और 33 मकानों को गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन अब जल्द ही बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है।प्रशासन की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों में विरोध और समर्थन, दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यदि यह जमीन सरकारी थी, तो प्रशासन को पहले ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अवैध निर्माण हटाना जरूरी है, ताकि सरकारी संपत्ति का सही उपयोग किया जा सके। यह भी पढ़ें