scriptसंभल SP की बड़ी कारवाई, जिले में पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल | Patrika News
सम्भल

संभल SP की बड़ी कारवाई, जिले में पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल

कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 12 थानों के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं।

सम्भलApr 25, 2025 / 10:28 am

anoop shukla

संभल में SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने दो थानाध्यक्षों समेत 6 उपनिरीक्षक व निरीक्षकों को लाईन हाजिर कर दिया। वहीं 12 निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें

UP News : युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील! अब वायरल हो गया वीडियो

कई दरोगा भेजे गए पुलिस लाइन

SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने हयातनगर थानाध्यक्ष चमन सिंह, ऐचोडा कंबोह थानाध्यक्ष डॉ. रुकमपाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी मोहित कुमार काजला, लक्ष्मणगंज चौकी प्रभारी पंकज कुमार बालियान और बहजोई अपराध शाखा के निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार चौहान को लाइनहाजिर कर दिया है। धनारी थाना प्रभारी बाबूराम गौतम का स्थानांतरण जिले से बाहर होने के चलते उन्हें लाइन भेजा गया है।

कई इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती

हरीश कुमार प्रभारी रजपुरा को थाना बहजोई की कमान सौंपी गई है। गजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना नखासा को थाना धनारी भेजा गया है। अनुज कुमार तोमर कोतवाल संभल को हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी बनाया है। अपराध शाखा के संत कुमार को जुनावई थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी संजीव कुमार बालियान को ऐचोडा कंबोह थाने का प्रभारी बनाया गया है।

इनकी हुई नई तैनाती

अपराध शाखा के रजनीश कुमार को नखासा थाने का प्रभारी बनाया गया है। अमरीश कुमार साइबर क्राइम थाना से स्थानांतरित होकर संभल कोतवाल बने हैं। अमित कुमार, अपराध शाखा से स्थानांतरित होकर साइबर क्राइम थाना प्रभारी बने हैं। बहजोई थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। मनोज कुमार वर्मा हजरतनगर गढ़ी थाना इंचार्ज को रजपुरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कारवाई

संजीव कुमार, एसपी के पीआरओ को हयातनगर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। सिरसी चौकी प्रभारी बोबिन्द्र कुमार को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। अमरपाल सिंह, नखासा थाना के अपराध निरीक्षक को धनारी थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी दी है। सत्यविजय सिंह को एएचटीयू थाना प्रभारी और मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। मेघपाल सिंह एएचटीयू प्रभारी को बनियाठेर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। एसपी विश्नोई ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चुस्त-दुरुस्त व जवाबदेह पुलिसिंग के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी थे।

Hindi News / Sambhal / संभल SP की बड़ी कारवाई, जिले में पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो