scriptट्रक चालक ने टीकमगढ़ के व्यक्ति के साथ मिलकर मऊरानीपुर में बेचा था 25 लाख का लोहा | Patrika News
सागर

ट्रक चालक ने टीकमगढ़ के व्यक्ति के साथ मिलकर मऊरानीपुर में बेचा था 25 लाख का लोहा

पुलिस ने लोहा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार सागर/शाहगढ़. थाना पुलिस ने ट्रक से गायब हुए करीब 25 लाख रुपए कीमत के लोहा को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने टीकमगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर में एक लोहा व्यापारी […]

सागरMar 07, 2025 / 02:14 am

हामिद खान

पुलिस ने लोहा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लोहा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लोहा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर/शाहगढ़. थाना पुलिस ने ट्रक से गायब हुए करीब 25 लाख रुपए कीमत के लोहा को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने टीकमगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर में एक लोहा व्यापारी को आधी कीमत पर माल बेच दिया था और ट्रक को शाहगढ़ के हीरापुर में खड़ा करके फरार हो गया था। पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया। फरार चल रहे ट्रक चालक व खरीदार की पुलिस तलाश में जुटी है।
यह है मामला : पुलिस के अनुसार एक मार्च को शिवपुरी जिला के दिनारा गांव निवासी 26 वर्षीय सौरभ पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने थाने में दी शिकायत में बताया था कि वह रायपुर छत्तीसगढ़ में श्रीहरि रोड लाइन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है।
25 फरवरी को ट्रक चालक दतिया के बसई गांव निवासी रामङ्क्षसह उर्फ दद्दा राजपूत को करीब 25 लाख रुपए कीमत का 42.99 टन सरिया व एंगल भारत इंटरप्राजेज खनियाधाना जिला शिवपुरी भेजा था। ट्रक ड्राइवर से 27 फरवरी की रात करीब 9.30 बजे बात हुई तो उसने बताया कि वह बटियागढ में है। इसके बाद ड्राइवर का फोन बंद हो गया। फोन बंद होने के बाद ट्रक की तलाश शुरू की तो एक मार्च की दोपहर हीरापुर तिगड्डा पर खाली खड़ा मिला।
सीडीआर ने मामले का किया खुलासा

ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और उसकी तलाश करने सीडीआर निकाली। इस दौरान पता चला कि उसकी बात टीकमगढ़ निवासी दीपक चौरसिया से हुई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक ड्राइवर रामसिंह उर्फ दद्दा के साथ मिलकर सरिया को उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर में भूपेंद्र यादव को बेच दिया था। पुलिस टीम आरोपी दीपक चौरसिया के बताने पर मऊरानीपुर पहुंची, जहां भूपेंद्र यादव की दुकान से गायब हुआ सरिया बरामद कर लिया।
मामले में ट्रक चालक रामसिंह उर्फ दद्दा यादव व सरिया खरीदने वाला भूपेंद्र यादव वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

-संदीप खरे, थाना प्रभारी, शाहगढ़

Hindi News / Sagar / ट्रक चालक ने टीकमगढ़ के व्यक्ति के साथ मिलकर मऊरानीपुर में बेचा था 25 लाख का लोहा

ट्रेंडिंग वीडियो