दरगाह पर संदली चादर पेश कर तबर्रुक का हुआ वितरण
हजरत सैयद अहमद मक्की चिश्ती तीन बत्ती जामा काॅम्प्लैक्स वाले बाबा का जन्मदिन अकिदतमंदो ने उत्साह के साथ मनाया।
हजरत सैयद अहमद मक्की चिश्ती तीन बत्ती जामा काॅम्प्लैक्स वाले बाबा का जन्मदिन अकिदतमंदो ने उत्साह के साथ मनाया। तीन बत्ती जामा काॅम्प्लैक्स स्थित बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश की। दुआ मांगने के बाद तबर्रुक प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर मोनू बाबा, असरफ खान, शेख असलम, जावेद भाई, मुहम्मद आसिफ, राजीव चौधरी,नरेंद्र सरदार, अरविंद चौधरी, फारूख, साहिब भाई, पप्पू भाई, अर्श खान, सुहेल खान, अयान खान, अयाज खान व इमरान खान आदि बाबा के श्रद्धालु उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / दरगाह पर संदली चादर पेश कर तबर्रुक का हुआ वितरण