गाजे-बाजों के साथ निकली कलश यात्रा
कथास्थल पर संजय वाजपेयी, प्रेमवती मिश्रा व विक्रम राजपूत ने कथा स्थल में कलशों को स्थापित किया गया।
सदर स्थित मुहाल नंबर 3 में कृष्ण भक्त मंडल ने मंगलवार से भागवत कथा का शुभारंभ किया। कथा के पहले दिन गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कथा व्यास कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि भागवत कथा ही स्वयं भगवान कृष्ण है। जब भगवान पृथ्वी पर अपनी लीला को पूर्ण कर स्व: धाम जाने लगे तब भगवान कृष्ण ज्योति रूप में परिवर्तित होकर श्रीमद्भागवत में ही विराजमान हो गए। कथास्थल पर संजय वाजपेयी, प्रेमवती मिश्रा व विक्रम राजपूत ने कथा स्थल में कलशों को स्थापित किया गया। कथा में हरिष बाधवा, लकी साहू, प्रेमवती मिश्रा, उमा चौबे, मीना सुदीप पाण्डेय, मालती उमाहिया, अंजू चौकसे, चन्द्रा बाधवा, करण सहजल, विकास मिश्रा, गीता राजपूत, रविन्द्र अवस्थी सहित श्रीकृष्ण भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / गाजे-बाजों के साथ निकली कलश यात्रा