किसान ने बताया कि सैंपल के नाम पर पंद्रह-पंद्रह किलो मसूर ली जा रही है। कम दाने लेने की बात कहने पर सर्वेयर सैंपल लेने तैयार नहीं होते हैं। जबकि इतनी उपज लेने का नियम नहीं है।
किसान ने रुपए लेेने की शिकायत की है, जिसकी जांच केन्द्र पर जाकर की गई, लेकिन ऑपरेटर नहीं मिला है। इस मामले में सभी के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी। किसान सैंपल के लिए सिर्फ 800 ग्राम उपज ही दें।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना